मुज़फ्फरनगर। गुरूवार की देर सायं नई मण्डी थानाक्षेत्र के नवीन मण्डी स्थल पर सशस्त्र नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी। बदमाशों ने यहां से 80 हजार रूपये की नकदी लूट ली। सूचना मिलने पर सीओ मंडी हरीश भदोरिया मौके पर पहुंचे । पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जाता है कि गुरूवार की देर सायं नवीन मण्डी स्थल पर प्रवीण बंसल एण्ड शाश्वत बंसल की दुकान पर अचानक ही तीन बदमाश पहुंच गये और उन्होंने असलाह के बल पर व्यापारियों को आतंकित करते हुए गोली मारने की धमकी दी। इसी के साथ बदमाश यहां से 80 हजार रूपये का कैश लूटकर ले गये। इस पूरी घटना के दौरान खास बात यह रही कि दुकानदार के पास मोटा कैश मौजूद था, जो कि थोडी देर पहले ही उसने भिजवा दिया था। बदमाशों को यह उम्मीद थी कि यहां 50 लाख से अधिक की नकदी मिलेगी, लेकिन मौके पर 80 हजार ही मिल पाये। नई मण्डी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। लुटेरो की तलाश में कई स्थानों पर जांच की गई। सीसी कैमरे से मिले हुलिए के आधर पर बदमाशों की तलाश शुरू की गई है।
नकाबपोश बदमाशो ने व्यापारी को लूटा