मुजफ्फरनगर। अरूणाचल के मार्के की मिलावटी शराब तैयार कर बाजार में सप्लाई करने वाले 04 शातिर अभियुक्तोंको पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। इनमें एक महिला शामिल है।
जनपद में चलाये जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अन्तर्गत थाना भोपा पुलिस द्वारा अवैध शराब तैयार कर रहे 04 शातिर अभियुक्तगण को ग्राम नन्हेडा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तोंमें जुल्लू उर्फ रविन्द्र पुत्र नेत्रपाल , पहल सिंह पुत्र जयपाल , लवी पुत्र पिन्टू उर्फ सुनील निवासी तथा श्रीमति सोनिया पत्नी जुल्लू उर्फ रविन्द्र निवासी निवासी ग्राम नन्हेडा थाना भोपा शामिल हंै। उनके कब्जे से अवैध शराब से भरे गये 864 पव्वे,. 08 लीटर अपमिश्रित शराब, 38 खाली पव्वे तथा 02 किलोग्राम यूरिया, बाल्टी व अन्य उपकरण बरामद किए हैं। अभियुक्तगण क्रेजी रोमियो विहस्की अरुणाचल प्रदेश मार्का के खाली पव्वों में अवैध शराब को भरकर सप्लाई करने का कार्य करते थे।
नकली शराब बनाते महिला समेत चार गिरफ्तार