पानीपत फिल्म के विरोध में युवाआंे ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर।  खतौली में फिल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल की छवि धूमिल करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए युवाओं ने प्रदर्शन किया।
आज सैकडी युवाओ ने जाट महासभा के महासचिव धर्मेंद्र तोमर तहसील अध्यक्ष जयबीर सिंह राणा की उपस्थिति  में आर्यसमाज पर इकट्ठा होकर तहसील परिसर में जाकर फिल्म पानीपत के निर्देशक का पुतला दहन किया और एसडीएम खतौली को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और मांग की जल्द से जल्द इस फिल्म से महाराजा सूरजमल जी के जो दृश्य दिखाए गए हैं। तत्काल रुप से उन्हें हटाया जाए चेतावनी दी नहीं तो जिले में कहीं भी इस फिल्म का प्रसारण नहीं होने देंगे  और रालोद छात्र जिलाध्यक्ष पराग चैधरी, अनुज शेरावत, आकाश सिवाच, अश्वनी चैधरी, ब्रजपाल, शुभम धामा, बादल तोमर, राहुल तोमर, )षभ सिवाच, अंकुश, अरविंद बालियान, संजय राठी, सुंदर पाल प्रधान, शिवम चैधरी, चिराग, शुभम, पराग पवार, प्रिंस त्यागी, गुड्डू तोमर, गौरव अहलावत, विशाल तोमर, दीपक चैधरी, जतिन, अंकुश आदि उपस्थित रहे।