मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाडा और दलाली के लिए पूरा गिरोह ही काम पर उतर आया है। इस गिरोह के लोग अफसर बनकर पात्रों से मिलते हैं और उनको जल्द ही लाभ दिलाने का झांसा देकर ठगी की जा रही है। ऐसा ही एक मामला शहर में सामने आया है। यहां पर पीएम आवास योजना में दलाली करते हुए एक युवक को पकड़ा गया है। यह युवक पीएम आवास योजना में फर्जी अफसरों के गिरोह का सदस्य बताया है। इस गिरोह पर नौ लोग जनपद में काम कर रहे हैं। इस युवक को एक लाभार्थी को फर्जी नक्शा देकर ठगी करने के प्रयास में पकड़ा गया है। इस मामले में पीडी डूडा एडीएम प्रशासन के निर्देश पर थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। इस दलाल के साथियों की तलाश की जा रही है। इनका एक सरगना भी सक्रिय है। युवक बागपत निवासी है।
बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय का संचालन जिला नगरीय विकास अभिकरण ;डूडाद्ध के द्वारा किया जा रहा है। इस योजना में पात्रों के चयन के साथ ही उनको लाभ मिलने तक अनेक बार कई सवाल खड़े हुए हैं। कुछ लोगों ने इसमें दलालों के सक्रिय होने और लोगों से मोेटी धनराशि लेकर ठगी व भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं। कई बार परियोजना अधिकारी डूडा सन्दीप कुमार ने भी ऐसे दलालों को पकड़वाने का काम किया है, लेकिन आज तो एक पूरा गिरोह ही सक्रिय होने का भंडाफोड़ हुआ है। इसमें इस गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा गया है, जो पीएम आवास योजना में लाभार्थियों को अफसर बताकर मिलने के बाद उनको योजना का लाभ दिलाने के नाम पर आर्थिक रूप से ठगने का काम करते हैं। इस गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद विभाग में भी हलचल मच गयी है।
परियोजना अधिकारी डूडा संदीप कुमार ने बताया कि आज उनको सूचना मिली थी कि शहर में पीएम आवास योजना नगरीय के लाभार्थियों से दलाली करने के लिए कुछ युवक घूम रहे हैं। उनको बताया गया कि खालापार क्षेत्र में कई दिनों से ऐसे युवक आते हैं, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं। आज भी खालापार क्षेत्र में ऐसे युवक आने की जानकारी मिलने पर उन्होंने अपनी टीम को वहां पर भेजा और सतर्कता बरती गयी। ऐसे में एक दलाल पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने पीएम आवास योजना में ग्राउंडिंग रिपोर्टिंग का कार्य कर रही एजेंसी स्पेश कम्बाइन दिल्ली के जिला समन्वयक विशाल त्यागी को मौके पर जाकर जांच पड़ताल करने के लिए कहा गया था। पीओ डूडा के निर्देश पर विशाल त्यागी मौके पर पहुंचे थे। विशाल ने बताया कि आज पीएम आवास योजना में दलाल के सक्रिय होने की सूचना मिली, वह अपनी कम्पनी के कलस्टर हैड के साथ समीक्षा में व्यस्त थे, तुरंत ही वह कलस्टर हैड उदय शंकर त्रिपाठी के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस दलाल के सक्रिय होने की सूचना कम्पनी के सर्वेयर नवीन पांचाल व विवेक वत्स के द्वारा फोन पर दी गयी थी। उन्होंने किदवईनगर में एक लाभार्थी के घर पर एक युवक को पकड़ा था, जो पीएम आवास योजना में खुद को अफसर बताकर लाभार्थी से मिला था और उसको नक्शा स्वीकृत होने की बात कह कर नक्शा भी दिया गया था। जिसको लेकर लाभार्थी से पैसों की डिमांड की गयी थी। युवक को मौके से पकड़ा गया। लाभार्थी ने भी उसके द्वारा पैसे मांगने की शिकायत की है। विशाल त्यागी ने बताया कि युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम तसलीम पुत्र मेहरबान गांव असारा जिला बागपत बताया है। तसलीम ने यह भी बताया कि उसको राहुल नाम का एक युवक लेकर आया है, वह यहां पर कुल नौ लोगों के साथ काम कर रहा है। पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से पैसा लेकर लाभ दिलाने का लालच दिया जाता है। इस सम्बंध में पीओ संदीप कुमार ने पीडी डूडा एडीएम प्रशासन अमित सिंह को भी जानकारी दी। उनके निर्देश पर युवक के खिलाफ शहर कोतवाली में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करायी गयी है। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
केन्द्रीय टीम ने परखी शहर में ओडीएफ की हकीकत
मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय के स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शहरों को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए चलाये गये ओडीएफ अभियान में किये गये कार्यों की हकीकत को जानने के लिए आज केन्द्रीय ओडीएफ की टीम ने शहर में विभिन्न स्थानों पर जाकर निरीक्षण किया। नगर पालिका परिषद् के अफसर भी टीम के साथ रहै। सार्वजनिक शौचालयों में आम जनमानस के लिए दी जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया गया।
बता दें कि नगरीय क्षेत्र को ओडीएफ घोषित किया गया है। इसके लिए हुए कामकाज को परखने के लिए आज स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत केन्द्रीय ओडीएफ की टीम ने शहर में भ्रमण किया। इस टीम के सदस्यों ने शहर में खुले में शौच की हकीकत को परखा। इसके साथ ही स्वच्छता और शौचालयों की स्थिति को लेकर भी उन्होंने स्थलीय निरीक्षण कर दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। नगर पालिका परिषद् के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरएस राठी ने बताया कि गुरूवार को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शहर को ओडीएफ किये जाने पर यहां पर हुए कामकाज का जायजा लेने के लिए सीओडीएफ की टीम ने निरीक्षण किया। उन्होंने महावीर चैक पर सार्वजनिक शौचालय का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उसमें नियमों के अनुसार दी जा रही सुविधाओं को देखा। इसके साथ ही शहर में ओडीएफ, सीटी और पीटी के लिए भी टीम के सदस्यों ने निरीक्षण करते हुए आंकड़े जुटाये। उन्होंने कहा कि शहर को ओडीएफ करने के लिए काफी सराहनीय स्तर पर काम हुआ है। ऐसे में उम्मीद है कि इस बाद स्वच्छ सर्वेक्षण में मुजफ्फरनगर नगर पालिका को बेहतर रैंकिंग हासिल होगी। एड्स रोग के प्रति शहर में निकली जागरुकता रैली
नयन जागृति संवाददाता
मुजफ्फरनगर। विश्व एड्स दिवस के परिपेक्ष्य में गुरूवार को जिला स्वास्थ्य समिति के सानिध्य में नगरीय क्षेत्र में एड्स दिवस के प्रति जनजागरुकता के लिए रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी प्रतिभाग करते हुए जनजागरण किया। डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना करते हुए कहा कि हमारी जागरुकता ही हमें गंभीर रोगों से दूर रखने में सहायक सि( हो सकती है।
गुरूवार को जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस के परिपेक्ष्य में नगर में जन जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम आज सवेरे नगर के टाउनहाल मैदान से मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने हरी झण्डी दिखाकर किया गया। बैण्ड बाजे के साथ निकाली गयी इस जन जागरुकता रैली में एड्स की गंभीर बीमारी के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए विभिन्न प्रेरक संदेश लेकर छात्र छात्राएं और चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। इस रैली में सबसे आगे लाला जगदीश प्रसाद सरवस्ती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज जानसठ रोड का बैण्ड शामिल रहा। इस बैण्ड ने अपनी सुन्दर धुन से लोगों को आकर्षित करने का काम किया तो वहीं रैली में शामिल लोगों के हाथों में प्रेरक संदेशों ने सभी को गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए प्रेरित किया। डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि आज सभी रोगों को उपचार उपलब्ध है, लेकिन उपचार तक जाने से पहले हमें बीमारियों को लेकर सतर्क और जागरुक बनना चाहिए। जागरुकता ही हमें हमारे स्वास्थ्य के लिए घातक बीमारियों से बचाने में सहायक होती है। उन्होंने कहा कि किसी भी भ्रम में आकर या छुआछूट की भ्रांति में पड़कर बीमारी को बढ़ावा ना दें। कोई भी लक्षण बनने पर तुरंत सरकारी चिकित्सालय में पहुंचकर परीक्षण करायें और उपचार का लाभ लें। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए अस्पतालों में प्रबंध किया है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सीएमओ डा. पीएस मिश्रा, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. लोकेश चन्द्र गुप्ता, शहर काजी जहीर आलम, जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी पुष्पा रानी सहित सैंकड़ों लोग शामिल रहे।