मुजफ्फरनगर। बाॅलीवुड फिल्म कमाण्डो थ्री के खिलाफ खिलाड़ियों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों ने इस फिल्म में खेल और खिलाड़ी को अपमानित करने के आरोप लगाते हुए फिल्म पर प्रतिबंध की मांग की है।
गुरूवार को खिलाड़ी डीएम कार्यालय पर पहुंचे और एक ज्ञापन डीएम के नाम सौंपा। इसमें इन लोगों ने कहा कि फिल्म कमाण्डो थ्री के निर्माता द्वारा ुिलम का निर्माण कर खिलाड़ियों का अपमान किया है। जबकि वास्तव में खिलाड़ियों का चरित्र इस प्रकार का नहीं होता जो फिल्म में दर्शाया गया है। खेल जगत में सर्व प्रथम किसी भी खिलाड़ी को चरित्र के विषय में ही बताया जाता है कि वह किसी भी स्थिति में अपने चरि को दाग ना लगने दें। कमाण्डो थ्री फिल्म निर्माता द्वारा जानबूझकर अपमानित करने के उद्देश्य से ही इस प्रकार का खिलाड़ी का चरित्र प्रदर्शित किया गया है, जो सामान्य खिलाड़ियों का अपमान है। भारतीय परम्परा में पहलवान के अखाड़े अधिकतर श्री हनुमान जी के नाम पर ही चलते हैं। इन खिलाड़ियों ने डीएम से जनपद में कमाण्डो थ्री फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
फिल्म कमाण्डो थ्री के खिलाफ खिलाड़ियों का प्रदर्शन