प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरापुर और रामराज का किया औचक निरीक्षण

मुजफ्फरनगर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पी0एस0 मिश्रा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मीरापुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामराज का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये अधिकारी व कर्मचारी का उक्त दिवस का वेतन काटने के आदेश दिये गये हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पी0एस0 मिश्रा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मीरापुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि डा0 संजीव कुमार चिकित्सा प्रभारी समय से पूर्व ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छोड़कर चले गये, जिससे उनका आज का वेतन काटने के निर्देश दिये गये है। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये। 
इसके पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामराज में निरीक्षण के समय उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर निरीक्षण के दौरान पाया गया कि डा0 अंजू सैनी महिला चिकित्सा अधिकारी समयपूर्व अस्पताल छोड़कर चली गयी थी, जिनका आज का वेतन काटने के आदेश दिये गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पी0एस0 मिश्रा द्वारा चिकित्सा अधिकारी रामराज को निर्देशित किया गया कि वह ओपीडी की संख्या बढ़ाये तथा स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव की सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपनी ड्यूटी पर समय से उपस्थित हो एवं समय से पूर्व चिकित्सालय न छोड़ें तथा अनुपस्थित पाये गये समस्त कर्मचारियों का वेतन आहरित न किये जाने के आदेश निर्गत किये गये।