पुरकाजी कार हादसे में घायल दोनो युवकों की मौत

मुजफ्फरनगर । पुरकाजी बाईपास पर कल शाम असंतुलित होकर हवा में उछली कार में गम्भीर घायल हुए दोनों व्यक्तिओ की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई।
बतादे--कल पुरकाजी बाईपास पर गुप्ता चाट भंडार के सामने के10 कार का संतुलन बिगड़ गया था और कार हवा में उछल गई थी, जिसमे चालक को तो मामूली चोट लगी थी , लेकिन दो युवक बेहद गम्भीर घायल हो गए थे।