राजकीय शिक्षक संघ ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। राजकीय विद्यालयों मेें कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर राजकीय शिक्षक संघ के द्वारा प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
गुरूवार को राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार कौशिक के नेतृत्व में शिक्षकों ने महावीर चैक स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में धरना दिया। धरने पर राजकीय शिक्षकों की विभिन्न लम्बित मांगों को उठाते हुए राज्य सरकार से उनके त्वरित समाधान के लिए कार्य करने की अपील की गयी। जिलाध्यक्ष संदीप कुमार कौशिक ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को कई कई माह से वेतन नहीं मिल रहा है। साथ ही साथ बोनस, 7वें वेतन का एरियर, चिकित्सा प्रतिपूर्ति का कोई बजट उपलब्ध नहीं कराया जा रहाह ै। जिस कारण शिक्षक आर्थिक संकट से झूज रहे हैं। जिला मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि विद्यालयों में प्रवक्ता व प्रधानाचार्य के सैंकड़ों पदों पर पदोन्नति नहीं की जा रही है। प्रदर्शन के उपरांत राजकीय शिक्षक संघ की ओर से पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा। इसमें कहा गया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को अक्सर बजट के अभाव में वेतन कई कई माह विलम्ब से मिलता है। अनेक जनपदों में तो अभी तक शिक्षकों को वेतन माह अगस्त 2019 का ही मिल पाया है, जिस कारण शिक्षक आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। संघ ने शिक्षकों को प्रति माह के प्रथम कार्य दिवस पर वेतन दिलाने की व्यवस्था की मांग की है। इसके अलावा राजकीय शिक्षकों का नाम वरिष्ठता सूची में अंकित कराने, सभी संवर्गों के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के नाम अनिवार्य रूप से वष्ठिता सूची में अंकित करने के साथ ही आॅनलाइन करने, पदोन्नति कोटा पूरा करने, शिक्षक व शिक्षिकाओं के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिलों का भुगतान अविलम्ब कराने की मांग भी की गयी है। 
प्रदर्शन में मुख्य रूप से समय सिंह, मदन पाल, अंशु सिुह, अंकुर कुमार आर्य, संजय कुमार, मनेश कुमार, अनिल कौशिक, वीरपाल सिंह, संजय भटनागर, शालू, रेनू देवी, पूनम, मीनाक्षी, अनुराधा, धृति जैन, अंजू वर्मा, ममता रानी, सुचित्रा सैनी, विभाग सिंह, रणबीर सिंह, श्वेता रानी आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।