आज मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन और पुलिस प्रशासन के बीच एक सद्भावना मैच खेला गया जो पुलिस प्रशासन रोमांचकारी मैच में 5 रनों से जीत दर्ज की। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। प्रशासन की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बनाए पुलिस प्रशासन के कप्तान अभिषेक यादव अच्छी बल्लेबाजी की साथ में सीडीओ आलोक यादव ने भी अच्छे अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम को 125 रनों तक पहुंचाया। संजय चौधरी३ विकास राठी को को २ विकेट मनोज पुंडीर, गौरव सिद्धार्थ,रोहित चौधरी को १,१ विकेट मिला।१२६ रनों के लक्ष्य को एमसीए के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने आसान बना दिया था। और मात्र 9 ओवर में कितने रन बनाए 84 रन बना लिए थे दोनों अपना के रिटायर हर्ट होने के बाद पुलिस प्रशासन ने मैच को और एमसीए को 5 रनों से हरा दिया। एमसीए के बल्लेबाज गौरव सिद्धार्थ ने 58 नाबाद और गर्वित चौधरी २६ रन बनाए। पुलिस प्रशासन के गेंदबाज अभिषेक यादव और सीडीओ आलोक यादव की कसी हुई गेंदबाजी से यह मैच प्रशासन ने मात्र 5 रनों से जीत लिया।
रोमांचक मैच में प्रशासन की टीम विजयी