मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय पशुपालन व दुग्ध विकास राज्य मन्त्री डॉ. संजीव बालियान ने आज हैदराबाद दिवंगत प्रियंका रेड्डी के घर पहुंचकर उनकी हत्या पर दुख जताया और कहा कि सरकार रेड्डी परिवार को हर संभव मदद देगी और उनके हत्यारों को ऐसी सजा दिलाई जाएगी जो अपने आप में एक मिसाल बन सके।
हैदराबाद में पशु चिकित्सक डॉ. प्रियंका रेड्डी की नृशंस हत्या के बाद उनके शव को जला दिया गया था। इस हत्याकांड से देश भर में वैसा ही रोष है जैसा निर्भया कांड के बाद हुआ था। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने हैदराबाद जाकर प्रियंका रेड्डी के परिजनों से मुलाकात की और प्रियंका रेड्डी के साथ हुई घटना पर गहरा दुख और आक्रोश जताया। उन्होंने परिवार को इस अवसर पर अने पूर्ण सहयोग और समर्थन का ऐलान करते हुए कहा कि देश की किसी भी बेटी के साथ ऐसे घिनौने अपराध की घटना को बर्दाश्त नहीं नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि प्रियंका रेड्डी को उसके परिवार से छीनने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द कठोर सजा मिलनी चाहिए जो देश में मिसाल बने ताकि फिर कोई किसी बेटी या बहन के साथ कुछ गलत करने की ना सोचे।
उन्होंने प्रियंका रेड्डी हत्याकांड के मुद्दे को लेकर हैदराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सजानर से भी मुलाकात की ओर दिशा निर्देश देते हुए कहा कि हत्यारों को किसी भी तरह की रियायत नहीं मिलनी चाहिए।
संजीव बालियान ने प्रियंका रेड्डी की हत्या पर जताया दुख