सपाई योगी सरकार के खिलाफ डीएम कार्यालय पर देंगे धरना

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ गुरूवार को जिला मुख्यालय पर आंदोलन की तैयारी की है। वहीं अलीम सिद्दीकी को महा नगर अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर आज पार्टी कार्यालय पर उनका स्वागत किया गया।
बुधवार को महावीर चैक स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने अलीम सिद्दीकी को महा नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है। उनको आशा है कि अलीम संगठन को और मजबूती देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज राज्य में अराजकता का वातावरण बना हुआ है। अदालत में हत्याएं हो रही हैं और बैंक व सर्राफ खुलेआम लूटे जा रहे हैं। महिलाओं के प्रति अपराध में दशमलव सात प्रतिशत की वृद्धि राज्य में योगी आदित्यनाथ की सरकार में हुई है। उन्होंने कहा कि महिला अपराध, गन्ना मूल्य, गन्ना बकाया, बिजली दरों सहित कानून व्यवस्था को लेकर गुरूवार 19 दिसम्बर को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर धरना देंगे। सपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप ने कहा कि भाजपा सरकारों ने देशहित को छोड़कर स्वहित के लिए कार्य किया है। आज देश में बेरोजगारी बड़ी समस्या बन रही है। उन्होंने कहा कि सपा जनहितों के मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रही है। अलीम सिद्दीकी ने महानगर अध्यक्ष बनाये जाने पर शीर्ष नेतृत्व के साथ ही जिला स्तरीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति भी आभार जताया तथा विश्वास दिलाया कि वह संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से राजकुमार यादव, मेहराजुदीन, वसी अंसारी, जिया चैधरी, राकेश शर्मा, मुफ्ती जुल्फिकार, शमशेर मलिक, राशिद मलिक, शमशाद अहमद, सोमपाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।