सुरेंद्र सिंधी को दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर। एमजी पब्लिक स्कूल तथा एमजी वल्र्ड विजन के सचिव सुरेन्द्र सिंधी की शोक सभा में आज उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। एम.जी. पब्लिक स्कूल में हुई शोक सभा में आज तमाम वर्गों के लोग एकत्र हुए और उन्हें एक निष्काम कर्मयोगी बताते हुए कहा कि उनके निधन से जो स्थान रिक्त हुआ है, उसकी भरपाई कर पाना कठिन है।
नगर के प्रमुख समाज सेवी और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले सुरेंद्र सिंधी को आज आयोजित शोक सभा में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उद्योग जगत के लिए उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि जिले लोहा उद्योग की स्थापना में उनका बड़ा योगदान रहा। आज जिले में लोहा उद्योग का जो विकास हुआ है उसके सूत्र धार सुरेंद्र सिंधी थे, जिन्होंने मोघा से यहां आकर जिले के उद्योगों को गति दी। वक्ताओं ने उन्हें निष्काम कर्मयोगी बताते हुए कहा कि तमाम सामाजिक संस्थाओं से जुडे़ रहकर उन्होंने समाज सेवा के कार्य किए। एमजी पब्लिक स्कूल तथा एमजी वल्र्ड विजन की नींव रखने और उन्हें पुष्पित पल्लवित करने में उनका बड़ा योेगदान रहा। इस अवसर पर उनके पुत्र हर्ष सिंघल को पगड़ी बांधी गई। उनके शोकाकुल परिवार जनों पत्नी नीता सिंघल, पुत्र हर्ष सिंघल, पुत्री रीमा सिंघल, भाई राकेश सिंघल व पुरूषोत्तम सिंघल से मिलकर तमाम लोगों ने उन्हें सांत्वना दी। 
एमजी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सतीश गोयल, वैभव गोयल, मीनू गोयल, प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, मुजफ्फरनगर बुलेटिन सम्पादक उत्तम चन्द्र शर्मा, प्रमुख उद्यमी भीम कंसल, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, कुंज बिहारी अग्रवाल, राकेश शर्मा-सपा, सूरत सिंह वर्मा-भाजपा, संजय अग्रवाल-भाजपा, संजय गर्ग-भाजपा, मौ. तारिक-कांग्रेस,  राकेश बिन्दल, अमित-वसुन्धरा सिटी, हाजी कमरूज्जमा राणा, व्यापरी नेता राहुला गोयल, अर्जुन अग्रवाल सहित भारी संख्या में उद्यमी व सामाजिक लोग उपस्थित रहे। 
एम.जी. पब्लिक स्कूल के जी.बी. पाण्डेय, मोनिका गर्ग, मृणाली, अनन्त सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। श्रद्धांजलि सभा में भजन प्रस्तुत कर प्रभु स्मरण किया गया।