तेंदुआ दिखने से दहशत

मुज़फ्फरनगर। रोहाना के बाननगर में तेंदुआ नज़र आने से स्ग्रामीणों में दहशत है ।


शहर कोतवाली इलाके में रोहाना चौकी क्षेत्र के गांव बाननगर के जंगल में ग्रामीणों ने  तेंदुआ देखा है । ग्रामीणो के अनुसार तेंदुए ने नील गाय के ऊपर  हमला किया। घटना से ग्रामीणों में दहशत है । प्रधान ने वनविभाग की टीम को दी सूचना।