वॉलीबाल टीम का चयन

 मुजफ्फरनगर । जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा स्थानीय इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में जनपद स्तरीय महिला एवं पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विशाल आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रुप में नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल एवं नगर नगर विद्युत वितरण खंड प्रथम मुजफ्फरनगर के अधिशाषी अभियंता श्री ओपी मिश्रा पधारे एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में पैगाम इंसानियत के अध्यक्ष हाजी आसिफ राही और प्रमुख समाज सेवी दिलशाद पहलवान पधारे । इस अवसर पर जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से  200 पुरुष खिलाडी एवं 24 महिला खिलाडी पधारें एवं जिला वाली बाल टूर्नामेंट में सहभागिता की उल्लेखनीय है कि 68 वी सीनियर स्टेट महिला एवं पुरुष वॉलीबॉल चैंपियनशिप मैनपुरी में सहभागिता करने हेतु मुजफ्फरनगर जनपद के खिलाड़ियों का महिला एवं पुरुष खिलाडियों का चयन करने हेतु टूर्नामेंट का आयोजन किया गया कुछ मैच शेष है जो कल सवेरे संपन्न होंगे इसलिए खिलाडियों के नाम और टीम की घोषणा कल की जाएगी इस दौरान अतिथियों को पगड़ी धारण करा कर सम्मानित किया गया जिला वॉलीबॉल संग के अध्यक्ष श्री सूरज प्रकाश मलिक एवं सचिव सय्यद मुजम्मिल हुसैन एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।