मुजफ्फरनगर। श्री माँ शाकम्भरी देवी जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब एवं चैधरी चरण सिंह मार्केट की ओर से आज विशाल हवन पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
चैधरी चरण सिंह मार्केट में आज आयोजित भंडारे के मौके पर सुबह के समय हवन का आयोजन किया गया। इसके बाद भंडारा हुआ। इसमंे केंद्रीय मंत्री डाॅ. संजीव बालियान, प्रदेश के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल समेत तमाम राजनीतिक व सामाजिक संगठनों से जुडे नेताओं के अलावा डीएम सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव तथा पत्रकार मौजूद रहे। इस मौके पर उपस्थित लोगों में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, अनिल कुमार, विधायक उमेश मलिक, प्रमुख उद्यमी भीमसेन कंसल, राकेश बिंदल, गौरव स्वरूप, चेयरमैन अंजू अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, संजय मित्तल, व्यापारी नेता अशोक बाठला, रेवतीनंदन, राजेंद्र काटी, सचिन त्यागी, जिया चैधरी, बिल्किस चैधरी, पूर्व विधायक अशोक कंसल समेत बडी संख्या में प्रमुख लोग तथा पत्रकार उपस्थित रहे।
मां शाकुंभरी जयंती पर भंडारा संपन्न