मुजफ्फ्फरनगर । एसडी इंजी.कॉलेज में साइंस पर्दशनी का किया गया आयोजन,जिसमे जिले के साथ साथ अन्य जिलो के स्कूलो ने भी लिया भाग,इस पर्दशनी के दौरान छात्र व छात्राओ ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाये ।
जानसठ रॉड साथ एसडी इंजीनियरिंग कॉलेग में भारत सरकार के द्वारा आज पर्दशनी इंस्पायर्ड लगाई गयी है जिसका शुभारंभ डीआईओस श्री गजेंद्र कुमार ने किया।इस पर्दशनी के दौरान जिला मुज़फ्फरनगर के साथ साथ अन्य जिलों के स्कूलो ने भी प्रतिभाग किया था,जिसमे छात्र व छात्राओ ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाकर पर्दशनी में लगाए हुए थे।इस दौरान डीआईओएस श्री गजेंद्र कुमार ने बच्चो के द्वारा बनाई गई पर्दशनी का अवलोकन किया और जमकर तारीफ की।इस दौरान डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चो में वैज्ञानिक तरह भाव जगाने व आया पास के वातावरण के अनुकूल बनाने व छात्रों के अंदर अन्वेषण जगाने के लिए भारत सरकार के द्वारा इस तरह की साइंस पर्दशनी लगाई जाती है,इस पर्दशनी के दौरान छात्र पहले विभिन्न मुद्दों पर रिसर्च करते है फिर उनको मॉडल के माध्यम से पर्दशनी में लगाते है।आज यहां इस पर्दशनी मे जिला मुज़फ्फरनगर के साथ साथ अन्य जिलों के भी स्कूलो के बच्चो ने पार्टिसिपेट किया हुआ है,आज यहां इन बच्चो ने बनाये हुए मॉडल के माध्यम से बताया है कि वे किस तरह मानव जीवन को आसान कर सकते है,कैसे लोगो के लिए सुविधाजनक जीवन पैदा कर सकते है।ओर इसी के साथ साथ इस पर्दशनी मे भाग लेने वाले छात्र ओर छात्रा को भारत सरकार के द्वारा 10 हजार रुपये की धनराशि उनके खाते में भेजी जाएगी क्योकि बच्चे जो मॉडल तैय्यार करते है या फिर किसी मॉडल के ऊपर रिसर्च करते है उनका जो खर्चा होता है वे उन्हें भारत सरकार के द्वारा दिया जा सके।यहां प्रतिभाग के पश्चात बच्चो को आगे अपने मॉडल प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा।