मुजफ्फरनगर। समाधान दिवस के अवसर पर जन समस्याएं सुनते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कहा है कि थाना स्तर पर अधिकांश शिकायतों का निस्तारण किया जाना चाहिए। जहां तक संभव हो सके समझौते के आधार पर आपसी विवाद निपटाएं जाएं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने भी कहा कि शासनादेश के तहत प्राथमिकता के आधार पर जन समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए। शनिवार को दोनों अधिकारी थानां नई मंडी थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में जन शिकायतें सुन रहे हैं। जिलाधिकारी व एसएसपी ने इस दौरान कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया तथा शेष शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर करने का आदेश अधीनस्थों को दिया,इस मौके पर जिलाधिकारी महोदया ने कहा कि मामूली विवाद होने के बाद पीडिघ्त सीधे थाना स्तर पर ही शिकायत लेकर पहुंचता है लिहाजा यहीं पर दोनों पक्षों को बुला कर मामले का निस्तारण किया जाना चाहिए। जहां तक संभव हो सके आपसी समझौते के आधार पर ही विवाद का निस्तारण किया जाए। एसएसपी अभिषेक यादव ने भी प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने का आदेश दिया, कहा कि थाने में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की बात सुनी जानी चाहिए।इस मौके पर थानाप्रभारी नई मंडी दीपक चतुर्वेदी व अन्य पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहा।
डीएम सेल्वा कुमारी जै व एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा थाना सिविल लाइन कार्यालय का निरीक्षण करते हुए थाना के अवागन्तुक तथा जन शिकायत रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया।
समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व एसएसपी ने सुनी जन समस्याएं