शुकतीर्थ में गंगा जल का प्रवाह लाने की योजना पर चर्चा की

मुजफ्फरनगर। शुकतीर्थ में गंगा जल का प्रवाह लाने के लिए मंत्री कपिल देव ने मुख्य अभियंता, गंगनहर व अन्य उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना को शीघ्र गति देने के लिए निर्देशित किया।
गांधीनगर स्थित अपने आवास पर उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्य अभियंता त्रिलोक चन्द शर्मा, अधिशासी अभियंता वी.के. मिश्रा, अधिशासी अभियंता दुर्ण सिंह, अधिशासी अभियंता हरि शर्मा, ए.ई. अशोक जैन आदि के साथ बैठक कर और माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इसे शीघ्र गति देने के लिए कहा।
मंत्री कपिल देव ने बताया कि गत दिनों केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान के साथ केंद्रीय जल संसाधन मंत्री श्री गजेन्द्र शेखावत से भेंट कर शुकतीर्थ में गंगा जल की धारा लाने के लिए अनुरोध किया था। श्री शेखावत ने मौखिक स्वीकृति प्रदान कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये थे।
इसी के क्रम में कपिल देव ने बताया कि ऊपर गंगा नहर से सोनाली नदी के माध्यम से शुकतीर्थ में 200 क्यूसेक जल लाने एवं पश्चिम बहाना से बाढ़ गंगा के माध्यम से गंगा जल लाने की योजना को मूर्त रूप देने के लिए केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) से स्वीकृति प्रदान कराने के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा।