मुजफ्फरनगर । स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण के मद्देनजर जो के पूरे भारत में निकायों के मध्य स्वच्छता के मानकों पर प्रतिस्पर्धा होने जा रही है पिछले वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर को स्टेट में 54वी रैंकिंग व नेशनल स्तर 371वां स्थान प्राप्त हुआ था जो कि निराशाजनक था। इस वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण2020 दिनांक 4 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक प्रस्तावित है। स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर को बेहतर स्थान दिलाने के लिए अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सात समाजसेवियों को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है जिसमें चीफ ब्रांड एंबेस्डर के रूप में श्री समर्थ प्रकाश अध्यक्ष प्रयत्न संस्था, एवं अन्य ब्रांड अम्बेसडर श्री गौहर सिद्धकी सेकुलर फ्रंट,श्री नीतीश राज गर्ग उदय वेलफेयर सोसाइटी ,श्री सतनाम सिंह हंसपाल प्रधान खालसा दल ,अनुराधा वर्मा बेसिक शिक्षा विभाग -टीचर ट्रेनर ,श्री अनुराग सिंघल स्टेट अध्यक्ष एंटी करप्शन एवं श्रीमती चंद्रमुखी यादव लोक आस्था अध्यक्ष समस्त को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 हेतु नियुक्त किया है और इन सभी ब्रांड एंबेस्डर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत पत्र भी जारी किया गया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए नगर पालिका परिषद के साथ मिलकर स्वच्छता संबंधित कार्य करेंगे एवं समस्त नागरिकों के बीच में जाकर स्वच्छता की अलख जगाने एवं टीमवर्क करके सिटीजन फीडबैक व स्वच्छ सर्वेक्षण के कार्यों में अपना योगदान देंगे.. स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतिस्पर्धा कुल 6000 अंकों पर होनी है इसके लिए जनपद मुजफ्फरनगर के सभी निकाय अपनी तैयारियों की ओर अग्रसर हो रहे हैं.. आज एक मीटिंग सरदार बलजीत सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा आयोजित की गई जिसमें स्वच्छता ऐप ,सिटीजन फीडबैक और स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु ट्रेनिंग का आयोजन किया गया विशेष सहयोग असद फारूकी जी प्रयत्न संस्था की टीम के द्वारा किया गया सभी ने वचन दिया कि कि नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर को स्वच्छ सर्वेक्षण के बेहतर प्रदर्शन हेतु जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी सेवाएं देंगे।
स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त